यमनी स्नाइपरों ने एक माह में 64 सऊदी सैनिकों को मार गिराया
करिश्मा अग्रवाल
एक टीवी चैनल के रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के सैन्य हमले के जवाब में यमनी बलों के सिर्फ़ स्नाइपरों ने पिछले महीने सऊदी अरब के 64 सैनिकों को निशाना बनाया है। अलमसीरा नामक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन के सैन्य सूत्रों ने बताया है कि यमन पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमलों के जवाब में यमनी स्नाइपरों द्वारा की गई कार्यवाही में सिर्फ़ अप्रैल के महीने में 47 सऊदी सैनिक क़रन, फ़रीज़ा, करस, एबादिया, जबरा, मोनक़ और वादिल मआबिन छानवियों में मारे गए।
अप्रैल में ही नजरान की सैन्य छावनी में 9 सऊदी सैनिक और असीर में 8 सऊदी सैनिक यमनी स्नाइपरों के हाथों मारे गए। उत्तर पश्चिमी यमन के हज्जा प्रांत में सऊदी सैनिकों के ठिकानों पर यमनी सेना के मार्टर और तोपख़ाने के हमलों में तीन सऊदी सैनिक मारे गए।
इस बीच यमनी बलों ने सऊदी अरब के एक ड्रोन विमान को भी मार गिराया है। यमनी सेना के जवानों और अंसारुल्लाह संगठन के संघर्षकर्ताओं ने हज्ज़ा प्रांत के मीदी नामक मरुस्थलीय क्षेत्र में रविवार को सऊदी अरब का यह ड्रोन मार गिराया। यमनी बलों ने इसी तरह ज़ाले प्रांत के एक सैन्य अड्डे पर क़ब्ज़े के लिए सऊदी एजेंटों की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम बना दिया है। इस कार्यवाही में सऊदी अरब के दसियों सैनिक व एजेंट मारे गए हैं।