आयुष यादव सेतु के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद कर समाजवादियों ने किया मिष्ठान वितरण
समीर मिश्रा / मनीष गुप्ता
चुनाव के बाद केवल उद्घाटन और लोकार्पण की औपचारिकता रह गई थी जो नई सरकार ने पूरा कर दिखा दिया है। अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने गोविंद नगर पुल (शहीद कैप्टेन आयुष यादव सेतु) को अखिलेश यादव की तरफ से कानपुर को नायाब तोहफा बताते हुए कहा की गोविंद नगर मे जाम की समस्या इससे बहुत कम होगी और नागरिकों को इससे बड़ी राहत भी मिलेगी।अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद ने बताया की इस पुल निर्माण का पूरा श्रेय केवल अखिलेश यादव को जाता है और अगर कोई अन्य पार्टी इसका श्रेय लेना चाहेगी तो वह कानपुर की जनता से धोखा करेगी।फ़ज़ल महमूद ने कहा की शहर का बच्चा बच्चा जानता है की इस पुल निर्माण का श्रेय प्रदेश स्तर पे केवल और केवल अखिलेश यादव जी को ही जाता है और उन्होंने ही मेट्रो की तरह कानपुर को यह पुल दिया है।फ़ज़ल महमूद ने कहा की अखिलेश यादव का काम बोल रहा है और यही काम वापिस प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगा।प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की यह पुल कानपुर की व्यापारिक और सामाजिक विकास के लिए अहम महत्व रखता है इसलिए मिष्ठान वितरण कर जनता के बीच पुल के शुरुआत की खुशी समाजवादीयों ने मनाई। मिष्ठान वितरण में अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद,प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता,प्यारेलाल गुप्ता,के के शुक्ला,अम्बर त्रिवेदी,नंदलाल जैस्वाल,राज सिंह यादव,सोमेंद्र शर्मा,शाहरुख,रईस अहमद,मनोज सोनी,उदय द्विवेदी,रेखा यादव,रतन गुप्ता मुख्य थे।