बैंक के जनरेटर मे अचानक आग लगने से ग्राहको मे मची आफरा -तफरी
बलिया :– तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड मे नगरा ब्लाक के स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैक शाखा कसौण्डर पर लगा जनरेटर करीब एक बजे शुक्रवार को अचानक तेज आवाज कर खराब हो गया। जनरेटर कक्ष धुए से भर गया।आवाज इतनी तेज थी कि देखने वालो की भीड लग गयी।जिससे बैक से लेन देन ठप हो गया।किसी तरह वैकल्पिक बैंक बन्द कराया गया।
एक तो इसी तरह बैंक पर नगदी का टोटा लगा हुआ है। लोग किसी तरह कैश दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर अपना कार्य कर रहे है।इसी बीच शुक्रवार को जनरेटर खराब हो जाने के वजह से ट्रांसफर का भी कार्य बन्द हो गया।इसी मे शनिवार और रविवार को बैक दो दिन बन्द रहेगा।जिस वजह से आज काफी ग्राहक जुटे थे। जिससे ग्राहकों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। हर कोई इस बात को लेकर परेशान है कि इस बैंक की व्यवस्था कब ठीक होगी। शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह का कहना है कि जनरेटर खराबी की सूचना उच्चाधिकारियो को दे दी गई है। अगले कार्य दिवस तक व्यवस्था बहाल हो जाएगी।