स्वेडन ने इस्राईली विदेश मंत्रालय और राजदूत को कर दिया ब्लैक लिस्ट
करिश्मा अग्रवाल
स्वेडन ने इस्राईली विदेश मंत्रालय और राजदूत इसहाक़ बाशमैन को अपने यहां सोशल मीडिया पर बैन कर दिया है। स्वेडन की सरकार ने इस्राईली सरकार के कार्यलयों और वहां के राजदूत को ट्वीटर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि वह घृणा फैलाने में व्यस्त थे।
स्वेडन के विदेश मंत्रालय के तहत काम करने वाले अध्ययन केन्द्र ने एक सूची तैयार की है जो नफ़रत फैलाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बैन कर दिया है। प्रतिबंधित लोगों में कुछ सांसद और पत्रकार भी शामिल हैं। इस अध्ययन केन्द्र ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि जो लोग महिलाओं, शरणार्थियों और समलैंगिकों के विरुद्ध नफ़रत फैलाते थे उन्हें ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। इस्राईल के राजदूत को स्वेडन के विदेश मंत्रालय के इस क़दम पर बड़ा ग़ुस्सा आया है।