मऊ : तमंचा के साथ शातिर आया पकड़ में
संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में वुधवार को सायंकाल 7.30 बजे करहां बाजर के पास से एक शातिर अपराधी अशोक यादव पुत्र बेचन यादव निवासी अहिरौली थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को स्वाट टीम जनपद मऊ एवं प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाईल सेट व आठ अदद सिम कार्ड बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा बरामद मोबाईल व सिम से मुहम्मदाबाद के दवा व्यवसायी अरुण मौर्या से विगत दिनों से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी, अपराधी द्वारा जिस मोबाईल से धमकी दी गयी थी उस नम्बर को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर अशोक यादव उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था जिसकी तलाश की जा रही थी कि आज स्वाट की सूचना पर अपराधी को अपराध में लिप्त मोबाईल फोन व आठ अदद सिम के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अशोक यादव ने बताया कि जेल में बन्द शातिर अपराधी सुजीत सिंह निवासी अल्देमऊ थाना चिरैयाकोट मऊ एवं लालू यादव पुत्र रामवचन निवासी डोंडापुर थाना सरायलखंसी मऊ को छुड़ाने के लिये अपने साथियों के साथ योजना बनाया था जिसमें पैसे की आवश्यकता थी जिसके तहत सुजीत सिंह के कहने पर दवा व्यवसायी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। गिरफ्तारी के समय उसका एक साथी मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहा।