अखिलेश के बयानों ने उड़ा दिए सीएम योगी आदित्यनाथ के होश

जावेद अंसारी 
यूपी कार्यक्रम में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की है, दरअसल ये जीत आरएसएस और झूठे बहकावे की है, हमने जनता को समझाने की कोशिश की थी लेकिन बीजेपी का बहकावा सफल रहा, लोकतंत्र में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है, अखिलेश ने दावा किया कि 2022 में वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे, क्योंकि आने वाले समय में बीजेपी को हराना इतना आसान होगा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते|

अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया है कि सीएम योगी और भाजपा के बड़ेे नेताओं के होश उड़ जाएंगे, अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सपा के नारे का इस्तेमाल किया लेकिन जनता के सामने अपने नारों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो भाजापा का ब्रांड नारा – सब का साथ सब ‌का ‌व‌िकास बन चुका है, ये नारा तो हमारी समाजवादी पार्टी का है, जनता तो अच्छी तरह से ये बात जानती है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगर इस नारे का प्रयोग लोगों को लुभाने के लिए किया है तो अब समाजवादी बनकर भी दिखायें|
अखिलेश  यही नहीं रुके उन्होेंने याोगी सरकार पे तंज कसते हुअा कहा ‌‌क‌ि जनता अब भी समाजवादी सरकार चहाती है, यह बात याेगी सरकार जल्द ही अच्छी तरह से समझ जायेगी, अखिलेश ने ये भी कहा कि सब का साथ सब का व‌िकास शब्दाे में ताो अच्छा लगता है पर उस का असर मुल्य रुप से द‌िख नहीं रहा, सहरनपुर में जाो हुअा वाो बहुत ही न‌िराशाजनक था, याोगी सरकार काे बने हुएे साठ द‌िन हाे चुके है इस दाैरान यूपी में कई समप्रदायक झड़पें हाेती अा रही ‌है, मुख्यमंत्री जी जाे कहते है बन कर द‌िखाई, योगी सरकार समाजवादी से अच्छा काम करके दिखाई |
पुर्व की सपा सरकार के दौरान पांच मुख्यमंत्री होने के आरोप और अब खुद अखिलेश द्वारा बीजेपी सरकार में पांच मुख्यमंत्री होने की बात पर अखिलेश ने कहा कि एक मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री और दो बोलने वाले मुख्यमंत्री की बात पर मैंने तो उन्हें बस सुझाव दिया, अखिलेश ने कहा कि जो काम समाजवादियों की सरकार ने उत्तर प्रदेश में किए हैं, बीजेपी वहां दूर-दूर तक नहीं पहुंच सकती, उन्होंने बीजेपी पर झूठ और फरेब से वोट हासिल करने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि हम भी वादा करते हैं कि अगली बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो गरीबों के लिए चांद पर मकान बनाकर देंगे|
उन्हेनें ने कहा कि बीजेपी ने मिस्ड कॉल से सदस्य बनाए, अब हम भी मिस्ड कॉल से सदस्य बना रहे हैं, उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं, योगी सरकार के दो महीने के कार्यकाल पर अखिलेश ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पूरी तरह असफल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा काम उत्तर प्रदेश के सीएम कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे पर आरोप लगा कि बिजली बांटने में हिंदू मुसलमान किया गया, अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, वह बताएं कि कितने कामों में हमने हिंदू मुसलमान किया, इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार को चुनौती देते हुए कहा हमने 23 महीने में 302 किलोमीटर की लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाई, अब बीजेपी सरकार 22 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाए, एक्सप्रेस वे और ​गोमती रिवर फ्रंट के खिलाफ जांच के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम तो चाहते हें कि जांच हो, ताकि सच सामने आए, मायावती के साथ आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम और बसपा साथ आएं या न आएं इससे किसी को क्यों तकलीफ है. हम अपने हिसाब से देख लेंगे, गुजरात से कोई जवान शहीद नहीं हुआ, के बयान पर अखिलेश ने कहा कि मेरा सवाल आज भी वही है, सरकार बताए कि 3 साल में कितने शहीद हुए, अखिलेश ने कहा कि मेरा बैकग्राउंड आर्मी का रहा है| कांग्रेस से गठबंधन पर अखिलेश ने साफ किया कि दोस्ती है, गठबंधन भी जारी रहेगा|

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *