बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय और वेद प्रकाश शर्मा के साथ

पशु को बचाने में पलटीे स्कार्पियो
बलिया : बिल्थरारोड नगरा मार्ग पर स्थित तिरनई मंदिर के निकट शनिवार को पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो स्कार्पियो पलट गई। संयोग से कम गति होने के चलते वाहन में सभी सवार बाल- बाल बच गए |शनिवार को पूर्वाह्न स्कार्पियो नगरा की ओर जा रही थी कि तिरनई खिजिरपुर के पास एक पशु को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो चक्कर काटकर पलट गई । वाहन में सवार लोगों को हल्की चोटें आई ।

मोदी सरकार के 3 वर्ष के कार्य की सराहना की
बलिया : बिल्थरारोड में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई ।बैठक में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर खुशी का इजहार किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता धन्नू सोनी ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। जनता की बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है ।नोटबंदी के कालेधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। वहीं उज्जवला योजना समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जुट जाने की अपील की ।
बाईक के धक्के से बृद्ध घायल
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के तीरनई नहर पर शुक्रवार को अपराह्न बाइक के धक्के से बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया जहां गंभीरावस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया । क्षेत्र के जमालुद्दीन पुर निवासी वीरेंद्र यादव तिरनई नहर होकर गुजर रहे थे कि विपरीत दिशा से पैदल आ रहे जगदीश (66) को टक्कर मार दी| जगदीश के पैर में गंभीर चोटें आई।
दवा ब्यवसाइयों ने 30 को बंद का ऐलान किया
बलिया : बिल्थरारोड में दि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को प्रकाश मेडिकल स्टोर्स के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में संगठन मजबूत बनाने के साथ ही 30 मई को देशव्यापी बंद के तहत नगर क्षेत्र के दवा प्रतिष्ठानों में तालाबंदी की रणनीति तय की गई ।संगठन के चेयरमैन डॉक्टर जे पी सिंह ने कहा दवा व्यवसाय संक्रमण काल से गुजर रहा है ।यही स्थिति बरकरार रही तो दवा व्यवसाई चौपट हो जाएगा। बैठक में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता ड्रग लाइसेंस ,नवीनीकरण ऑनलाइन, फार्मेसी पोर्टल ,दवा मूल्य नियंत्रण, नीति दवा कानून संशोधन आदि मुद्दों पर संघर्ष का संकल्प जताया गया |अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश जायसवाल ने कहा कि 30 मई को होने वाली बंदी को सफल बनाने की अपील की।
बिल्थरारोड बलिया की टीम ने देवरिया को 21 रन से हराया
बलिया : बिल्थरारोड नगर के मालगोदाम रोड के निकट स्थित खेल मैदान पर चल रहे नवयुवक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्टेडियम एकादश बेल्थरारोड में विजय इलेक्ट्रॉनिक्स देवरिया को रोमांचक मैच में 21 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। देवरिया से टॉस जीतकर बेल्थरारोड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।बेल्थरारोड ने निर्धारित 8 ओवर में 69 रन का स्कोर खड़ा किया ।जवाब में उतरे देवरिया के खिलाड़ियों ने दयनीय प्रदर्शन किया तथा पूरी टीम 48 रन के योग पर सिमट गई। इस प्रकार बेल्थरा ने देवरिया को 21 रनों से पराजित कर ट्राफी जीत ली । नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके पूर्व श्रीगुप्त में खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैट पर गेंद उछाल कर मैच का शुभारंभ किया। आयोजित समारोह में चेयरमैन ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने किया औचक निरिक्षण
बलिया : बिल्थरारोड में जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को बेल्थरा रोड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने तहसील, थाना ,ब्लॉक, अस्पताल का निरीक्षण कर साफ -सफाई और प्रशासन कार्य दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान गंदगी और जल- जमाव को देख डीएम ने नाराजगी जताई तथा साफ- सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया |उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तथा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया| उन्होंने थाने का भी निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया ।डीएम ने तहसील के विभिन्न कार्यालयों के अलावा परिसर का निरीक्षण कर सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश किया ।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अरविंद राय, तहसीलदार यशवंत राव, नायब तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ,थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती,खंड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे । जिलाधिकारी के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला हलाकान रहा ।
नवानगर, पन्दह, मनियर विकास खण्ड के पोखरों का पट्टा 29 जून को
बलिया : सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड़ पन्दह, मनियर व नवानगर में स्थित तालाबों/पोखरों एवं मीनाशयों का मत्स्य पालन हेतु दस वर्षीय पटटे की कार्यवाही तहसीलदार/नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अनिल चतुर्वेदी ने बताया है कि विकास खण्ड़ पन्दह का पटटा 28 जून एवं 29 जून को मनियर एवं नवानगर का पटटा 30 जून को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार में 10 बजे से सायं 02 बजे तक होगा। पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि को निवास, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रार कानूनगों को प्रस्तुत कर सकते है। ग्रामों की सूची तहसील के सूचना पटटा पर चस्पा है। अधिक जानकारी तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
सिकन्दरपुर में जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बलिया : सिकंदरपुर में जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाणिज्य कर विभाग के तत्वाधान में ताज आयरन के प्रांगण में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के अधिकारियों ने रिटर्न दाखिल, ई-चालान, सोल्ड लिमिट आदि जीएसटी से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में व्यापारियों को जानकारी दिया साथ ही प्रस्तावित व्यवस्था संबंधी उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया।
डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर के.के. श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे सभी पंजीकृत व्यापारी जिन्होंने प्रोविजनल आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर जीएसटी पोर्टल पर एक्टिवेट कर लिए हैं। उन्हें 1 जून से 15 जून के मध्य जीएसटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराना आवश्यक है साथ ही जिन्होंने अपने पासवर्ड को पोर्टल पर एक्टिवेट नहीं किया है उन्हें निर्धारित अवधि के अंदर इनरोलमेंट पूर्ण करने की सलाह दिया। बताया कि वे नए व्यापारी जिन्होंने चंद माह पूर्व पंजीयन कराया है उन्हें माह के अंत तक का बिजनेस आईडी का पासवर्ड जीएसटी एन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा वे व्यापारी भी निर्धारित अवधि के अंदर अपना इनरोलमेंट पूर्ण करेंगे। असिस्टेंट कमिश्नर आनंद कुमार राय व जयंत कुमार सिंह वाणिज्य कर अधिकारी आरडी सिंह, संजीव राय, दीपक कुमार, इम्तियाज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, अजय वर्मा, मिथिलेश मिश्र आदि मौजूद थे।
मानसून पूर्व बारिश से किसानों के चेहरे खिले
बलिया : बलिया जनपद समेत सिकंदरपुर क्षेत्र में हुई 2 दिन बारिश से जहां पड़ रही उमस भरी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली है। वही मौसम खुशगवार हो गया है वही किसानो के चेहरे खिल गए हैं। किसान इस बात से खुश हैं कि मानसून पूर्व हुई इस बारिश से खरीब की फसलों की बुआई हेतु खेतों की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।
उधर गुरुवार की रात में तेज आंधी के चलते जगह-जगह खम्भों के ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है जिससे बिजली के अभाव में में उपभोक्ता कठिनाई खेल रहे हैं। अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बताया कि आधी में ध्वस्त खम्भों व टूटे तारों को ठीक करने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
अटेवा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा 
बलिया : सिकंदरपुर में अटेवा के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक संजय यादव से उनके आवास पर बैठकर संगठन की मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की गई है साथ ही कहा गया है कि पुरानी पेंशन शिक्षक व कर्मचारियों का अधिकार है। विधायक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं शिक्षक व कर्मचारियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराने का आश्वासन दिया ।
रास्ते के विवाद में दो घायल 
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपार गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों उस समय आपस में भिड़ गए जब हलका कानूनगो व लेखपाल रास्ता को देखने के लिए मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने घायल रामजन्म की तहरीर पर मारपीट करने वालों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गांव के रामेश्वर व रामजनम के बीच रास्ता को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद को समाप्त कराने हेतु रमेश ने समाधान दिवस में आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पत्र को भी निस्तारित करने के लिए मौके पर कानूनगो व लेखपाल गए थे। उनके सामने ही रमेश्वर व रामजनम आपस में मारपीट करने लगे जिससे रामजन्म जख्मी हो गया। दोनों के मारपीट के बाद लेखपालों व कानूनगो समाधान किए बिना ही वापस लौट गए। 
जिलाधिकारी ने सिकन्दरपुर तहसील, थाना व ब्लाक का किया निरीक्षण
बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शनिवार को सिकंदरपुर में थाना, ब्लॉक व तहसील का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। थाना के निरीक्षण के समय बैरक, दफ्तर व परिसर में घूमकर सफाई व्यवस्था की स्थिति को देखा साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, स्वच्छ हवा हेतु पंखा चलाने और आने वाले फरियादियों के साथ नरमी से पेश आने की हिदायत दिया, जबकि तहसील के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने व जनता के काम को समय के अंदर निस्तारित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. इसी प्रकार ब्लॉक कार्यालय नवानगर भी पहुंच उन्होंने सफाई व्यवस्था को देखा। कार्यालय के प्रवेश द्वार पर लगने वाले पानी की निकासी हेतु नाली बनवाने को वी.डी.ओ. को निर्देश दिया। ब्लाक परिसर में अर्धनिर्मित जल निगम के भवन को देख उसके बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही उसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। क्षेत्र व ग्राम पंचायतों के काम तेजी से कराने का निर्देश दिया। एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी, सीओ श्यामदेव, खंड विकास अधिकारी चंद्र मोहन कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा ग्राम में शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।तेलमा ग्राम में अंकित कुमार (25) पुत्र जीतेंद्र कुमार मानसिक रुप से परेशान रहता था। शुक्रवार की रात वह छत के नीचे लगे बांस के सहारे अपने गले में गमछा लगा कर लटक गया ।गमछे के दबाव में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब लोग सो कर उठे तो छत के सहारे गमछे से लिपटे अंकित के शव को देख चौंक पड़े ।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *