पड़ाव क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं कई अवैध ताड़ीखाने, नशा बढ़ाने के लिए ताड़ी में मिलाते हैं नशीली टैब्लेट्स
शबाब ख़ान
वाराणसी: शहर के पड़ाव क्षेत्र में इन दिनों कई अवैध ताड़ीखाने धड़ल्ले से चल रहे हैं। पड़ाव से रामनगर की ओर जाने वाली सड़क के आस-पास के रास्तों,गलियों और डोमरी, सेमरा, साहुपुरी, कटेसर आदि गांवों में ऐसे दर्जनों ताड़ीखाने खुले हैं जिनके पास कोई लाईसेंस नहीं है। सूत्र तो यहॉ तक बताते हैं कि ताड़ी वाले नशा बढ़ाने के लिए ताड़ी में ऐसी नशीली टैबलेट्स तक मिला देते हैं जो आमतौर पर नही मिलती। ऐसे में दवा कि जरा सी अधिक मात्रा ताड़ी पीने वाले को परलोक पहुँचा सकती है।
कई देशी शराब के दुकान वाले भी शराब के लाइसेंस पर ताड़ी बेच रहे है। शहर के उस पार और गांव क्षेत्र होने के चलते यहां प्रशासन का भी आना-जाना थोड़ा कम है, ऐसे में यह क्षेत्र नशेड़ियों का सबसे सुरक्षित अड्डा बन चुका है। शाम होते ही शहर से नशेड़ियों का जत्था यहां पहुंच जाता है, आधी रात तक ये लोग खूब ताड़ी पीते हैं और नशे में गाली-गलौज और मारपीट भी करते हैं। स्थानीय नागरिक भी इनसे काफी परेशान रहते हैं।