“राष्ट्रोदय” ने दिया सुकामा के शहीदों को श्रधान्जली
फील खाना थाना से उठकर रामनारायण बजार तिराहे तक पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस अपने आक्रोश को व्यक्त कर रहा था ।संस्था के अध्यक्ष विनय अवस्थी ने कहा की जिस तरह भरतीय सेना के जवान नक्सलवाद तथा आतंकवाद की भेंट चढ़ रहे है।और केन्द्र सरकार की तरफ़ से उचित कार्यवाही नही की जा रही है।केवल आश्वासनों पर कार्यवाही की जा रही है ।केन्द्र सरकार के इस रवाईये से देश के नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।दूसरी ओर सरकार कुलभूषण को भी रिहा नही करा पा रही है।आतंकी निरंतर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और हम अब भी शांति पूर्ण वार्ता का इंतजार कर रहे है।अब समय आ गया है की ईट का जवाब केवल पत्थर से ही दिया जाये ।इसके लिये भारत का एक एक नवजवान तैयार है।अब हमे भी अमेरिका जैसा अभियान चलाना चाहिये और एक एक आतंकी और नक्सली को कुत्ते की मौत मारना चाहिये।वरना कही ऐसा न हो के दूसरे देश हमे नपुंसक समझ हमारा उपहास उडाने लगे। जब तक हमारी सेना को स्वतंत्र नही किया जायेगा तब तक आतंकी ऐसी गति विधियों को अंजाम देते रहेंगे।