कपिल मिश्रा हुए ‘आप’ से निष्कासित, केजरीवाल की पत्नी ने कहा – कपिल ‘बेवकूफ आदमी..’
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा को आप की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। केजरीवाल के घर हुई बैठक के बाद पार्टी के एक प्रवक्ता ने फैसले की जानकारी दी ।गौरतलब है कि, कपिल मिश्रा ने कल केजरीवाल पर 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था।
केजरीवाल की पत्नी भी आई केजरीवाल के बचाव में:
कपिल के आरोप के बाद अब केजरीवाल की पत्नी भी अरविन्द केजरिवाल के बचाव में उतर आई हैं।केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए लिखा,
“मेरे जीजा का निधन हो गया है. ये बेवकूफ आदमी बिना दिमाग के लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहा है.”
कपिल मिश्रा रहे बयान पर कायम,फिर केजरीवाल पर साधा निशाना:
पर इतने के बाद भी कपिल मिश्रा अपने बयान पर कायम रहे और एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पर आरोपों की झड़ी लगा दी।कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के किसी रिश्तेदार की जमीन सौदे के लिए केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए तो अब कपिल
ने कहा कि ये रिश्तेदार कोई और नहीं बल्कि केजरीवाल के साढ़ू थे।
कपिल मिश्रा ने कहा,सीबीआई को सौपुंगा सबूत:
“संजय सिंह ने आज मुझसे कुछ सवाल पूछे हैं. मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा. कब और कितने बजे सीएम केजरीवाल के घर गए थे? सीबीआई से मुझे मंगलवार सुबह 11.30 बजे का टाइम मिला है. कब और कितने बजे सीएम हाउस गया. ये बताने से जांच पर असर पड़ सकता है. इसलिए इसकी सारी डिटेल सील बंद लिफाफे में सीबीआई को सौंप दूंगा.”
बीजेपी में शामिल होने से किया इंकार:
कपिल मिश्रा ने कहा, “संजय सिंह ने मोदी का एजेंट होने का आरोप लगाया? मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. मोदी की नीतियों के खिलाफ मैंने हमेशा आवाज उठाई. मोदी के खिलाफ अगर कोई बीजेपी के खिलाफ अगर कोई एक आदमी बोला है तो वो कपिल मिश्रा है. जो भी आपके खिलाफ बोलता है चाहें वो पत्रकार हो, नेता हो आप बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाने लगते हैं. मैं कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं करूंगा.”