स्वच्छ भारत अभियान पर बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

हरिशंकर सोनी 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का सतत क्रियान्वयन किये जाने हेतु ग्राम पंचायत सबसुखपुर लम्भुआ में खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से आज प्राथमिक विदयालय सबसुखपुर के बच्चों ने तख्तियाँ लेकर स्वच्छता सम्बन्धी नारे “हम सबने ठाना है घर घर शौचालय बनवाना है।“शौचालय का करें प्रयोग, दूर करें तन मन का रोग “।”बहू बेटियाँ दूर न जाऐ घर घर शौचालय बनवाऐ”॥”स्वच्छ रहे – स्वस्थ रहे”। आदि नारों के साथ पठखौली गज ऊपुर सबसुखपुर आदि बस्तियों में नारे लगाते हुए रैली निकाली ।

जनमानस को शौचालयों के निर्माण व प्रयोग के सम्बन्ध में जनजागरुकता कर अवगत कराया।रैली का समापन प्राथमिक विदयालय सबसुखपुर पर किया गया। समापन के अवसर पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि दी जा रही है जिस घर में शौचालय नहीं है वे शौचालय का निर्माण कर उसका प्रयोग करें। ग्राम प्रधान अरविन्द प्रकाश पाठक ने कहा कि हम सबके प्रयास से इस गाँव को खुले से शौच मुक्त किया जाऐगा जो भी सहयोग होगा हम सबकरेगें। इस मौके पर राजेश द्विवेदी अजयराज प्रतिभा पाण्डेय  ए बी आर सी रणवीर सिंह रघुनन्दन पाण्डेय अश्विनी पाण्डेय नन्हका ,सरोज, प्रियंका  आदि लोग उपस्थित रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *