आय-कर विभाग की ज्वेलरी शॉप पर छापेमारी
अनुपम राज
वाराणसी:
शहर के एक बड़े ज्वेलर्स के सभी शाखाओं पर आयकर विभाग ने तगड़ी छापे मारी किया. आज तडके सुबह 7 बजे से कारवाही शुरू की, जो देर रात तक चलती रही, ज्वेलर्स के सभी प्रतिष्ठानों तथा आवास सहित मुगलसराय के प्रतिष्ठान पर जाँच की गई आयकर आयुक्त अभय ठाकुर कि अगुवाई में ये जाच कि जा रही है सूत्रों के अनुसार नोट बंदी के समय करोड़ों रुपये इस ज्वेलर्स की कुल 10 शाखाओं में जमां किये जाने के संदर्भ में यह छापेमारी की गई
क्या प्रतिष्ठान में कोई अनियमितता है या नहीं इस बात कि पुष्टि होना अभी बाकि है, इसकी अधिकारिक पुष्टि टीम के जांच के बाद ही कि जाएगी । इस कार्य में इंकमटैक्स की कुल 11 टीमें के सयुक्त अभियान के द्वारा इस बड़ी छापेमारी को किया गया है और करोडो रुपये कि आय कर चोरी हुई है या नही ये पता लगाया जा रहा है