उत्तरी कोरिया, ट्रम्प सरकार से बातचीत के लिए तैयार
करिश्मा अग्रवाल
उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमरीका की वर्तमान सरकार से वार्ता के लिए तैयारी की घोषणा की है। उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्रालय में अमरीकी मामलों की महानिदेशक चू सान हूई ने शनिवार को चीन की राजधानी बीजिंग में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
उत्तरी कोरिया की परमाणु वार्ता की टीम के सबसे पुराने सदस्यों में से एक चू सान हूई का यह बयान, प्यूंग यांग की ओर से परमाणु परीक्षण की संभावना पर पैदा होने वाले तनाव को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के दौरान सामने आया है।
इससे कुछ हफ़्ते पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने भी अपने एक बयान में, जिसकी व्यापक रूप से आलोचना की गई थी, कहा था कि उचित परिस्थिति में वे उत्तरी कोरिया के नेता किम योंग ऊन से मुलाक़ात और वार्ता के लिए तैयार हैं।