तो क्या यमन जंग पर सऊदी अरब-यूएई में हो गया है मतभेद ?
समीर मिश्रा
इस तरह की रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि यमन पर सऊदी अरब द्वारा थोपी गयी जंग को लेकर अतिक्रमणकारी सऊदी अरब और इस जंग में उसका साथ दे रहे संयुक्त अरब इमारात के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं।
बताया जाता है कि संयुक्त अरब इमारात यमन जंग में दिए गए अपने रोल को लेकर नाराज़ है। यमन जंग में यूएई के अब तक ज़्यादा सैनिक मारे गए हैं कि जिसे यूएई के अधिकारी अपने देश के क्षेत्रफल और आबादी के दृष्टि से अनुपातहीन मानते हैं।