बिना निवेश के उत्तर प्रदेश आगे नहीँ बढ़ सकता-उपमुख्यमंत्री
मोहम्मद शरीफ /दिगविजय सिंह
कानपुर /09मई 2017. तीन वर्ष पूर्व गोविंदपुरी पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था जो की इसी वर्ष 27 अप्रैल को बनकर तैयार हो गया था प्रशासन और भाजपा नेताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर 9 मई को समानांतर पुल के उद्धघाटन की तारीख तय की थी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के अनुसार किदवई नगर स्थित संजय वन पर बने हैलिपैड पर उनका आगमन हुआ वहाँ से सीधे नवनिर्मित गोविंदपुरी पुल का लोकार्पण करने गये पुल का उद्धघाटन करने के पश्चात वहाँ से सीधे लालबँगला स्थित कुप्वाडा आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष कुमार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की अन्त मे उसके बाद सर्किट हाउस पहुँच कर उन्होने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होने कहा कि प्रदेश अब सपा और बसपा तथा काँग्रेस मुक्त हो चुका है और अब उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त करेंगे केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं को अब पटरी पर लाया जायेगा जिससे उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को राहत मिलेगी।
उन्होने कहा कि बिना निवेश के उत्तर प्रदेश आगे नहीँ बढ़ सकता इस लिये जनता को चाहिये कि सरकारी योजनाओं मे निवेश करें और उसका लाभ उठायें तथा उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने मे मदद करें। फार्मासिस्ट फाउंडेशन अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष मांगपत्र रखकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को निम्न बातों से ध्यान केंद्रित कराया
बूचड़खानों कि तरह बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोरों को तुरन्त बन्द कराया जाये
हर मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट भौतिक सत्यापन किया जाये
समस्त मेडिकल स्टोरों का शाप एक्ट के अन्तर्गत पंजीयन कराया जाये
जन औषधि भण्डार जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों के अन्दर खोला जाये जिससे गरीबों को सस्ती दवा मिल सके
प्रदेश में नकली दवा की बिक्री रोकने के लिये फार्मेसी कौंसिल नियंत्रण विभाग को आपस में आनलाइन जोड़ा जाये