सफर होगा आसान:बढ़ती भीड़ से राहत को रेलवे लगाएगी एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी में एक अतिरिक्त कोच
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में थर्ड एसी में एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।रेलवे के इस निर्णय से ग्रीष्मकाल में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और धक्कामुक्की की समस्या से निश्चित रूप से यात्रियों को राहत मिलेगी।
आइये जानते हैं कि किन ट्रेनों में यह व्यवस्था की गयी है:
अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में 13 से 28 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.
आनंद विहार-वाराणसी गरीबरथ एक्सप्रेस में भी 12 से 30 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच को लगाया जाएगा.
आनंद विहार-गया गरीबरथ एक्सप्रेस में 13 से 24 मई को एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 12 से 30 मई को एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा.
नई दिल्ली-नाहरलगुन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 14 से 25 मई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा.