सुल्तानपुर (कादीपुर) – न सोने को बिस्तर न खाने को मेस कैसे करेगे पुलिस वाले ड्यूटी
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर (कादीपुर)
धन्य है पुलिस महकमा के आलाधिकारी, जब पुलिस वाले ही भूखे सोयेगे तो कैसे करेगे पूरी डयूटी. यहा पर मेस फालवर तैनात तो है. मगर वो हमेशा बिमारी का बहाना बनाकर दिन भर चौराहो पर टहलते हुये देखा जा सकता है. प्रशासन के जिम्मेदार बने लापरवाह. डयूटी चाहिये चुस्त दुरूस्त लेकिन भोजन या तो बनाओ या होटल बाजी करो. कादीपुर कोतवाली पुलिस को पड़ रही है भोजन की लाले न तो यहा पर पुलिस कास्टेम्बल को रहने को आवास न ही भोजन की ब्यवस्था है.
यहा पर पच्चीस जवानो को भेज दिया गया लेकिन ब्यवस्था के नाम पर कुछ भी नही डयूटी के बाद पुलिस कर्मी होटलो का रूख करते नजर आये जब हम वहा पर पहुचे तो जवान सोने के लिये फर्श पर लेटकर रात बीताते नजर आये, न तो सोने के लिये खटिया है बस जमीन पर बिस्तर लगा कर सो जाओ जवान, चौदह से सोलह घंटे डयूटी के बाद कई जवान तो पेट्रोमेक्स पर भोजन बनाते नजर आये. जब इस बाबत मे सी.ओ योगेन्द्र सिह से पूछा गया तो कहा कि जानते हो कि यहा पर एक ही मेस फाल्वर है जो कि काफी पुराना है आप तो जानते ही हो कैसे पुलिस की कितनी जिम्मेदारी है