पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम और बेटे कार्ति के ठिकानों पर CBI की रेड
चेन्नई- कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे के घर पर मंगलवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई ने चेन्नई स्थित पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी स्थित घर पर भी छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की अलग-अलग टीमें सुबह 7 बजे उनके घर पहुंची और छापे मारे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कागजात सीज करने की प्रक्रिया जारी है।
साथ ही कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, नोएडा और चेन्नई के 8 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी चिदंबरम के बेटे को ईडी ने नोटिस दिया था। इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति के भी उन पर आरोप लगते रहे हैं।