फतेहपुर नई तहसील के सामने खुले लोकवाणी केंद्र बना लूट का अड्डा
फतेहपुर सदर की नई तहसील के सामने खुले लोकवाणी केंद्र जनता को रहे है लूट करते मनमानी धन उगाही सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली की एक व्यक्ति नाम बदला हुआ मोईन उददीन गये हुए थे अपनी पत्नी का निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र बनवाने के लोकवाणी केन्द वालो ने उनसे 200 रूपये लिया और दो दिन में बना के दे दिया आखिर कही फर्जी तरीके से तो नही बनवा रहे है पहचान पत्र
क्या एसडीएम साहब को इसकी खबर नही है कि जनता को किस तरह से लूट रहे है और तो और लगता है ये आय और निवास जाति बनाने में भी खूब लूटते होंगे गरीब जनता गाव से चल के शहर आती है पहचान पत्र बनवाने तो यह खुले लोकवाणी केंद्र लूट लेते है इस सब लोकवाणी केंद्रों पर जिला अधिकारी महोदय को कार्यवाही करनी चाहिए की गरीब जनता के खून पसीने की कमाई को ये न लूट सके जितना लोकवाणी वालो पहचान पत्र बनाने का खर्च हो उतना ही लिया जाये