इन्डिपेन्डन्ट क्यों मानता है ट्रंप और मुहम्मद बिन सलमान को दुनिया का सबसे खतरनाक व्यक्ति ?
करिश्मा अग्रवाल
ब्रिटिश अख़बार इन्डिपेन्डन्ट ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान को दुनिया के दो सबसे ज़्यादा ख़तरनाक व्यक्ति माना है। अख़बार इन्डिपेन्डन्ट ने शनिवार के अंक में लिखा, बहुत से लोगों की नज़र में ट्रम्प ज़मीन पर सबसे ख़तरनाक आदमी हैं और अगले हफ़्ते वह सऊदी अरब जा रहे हैं, जहां वह इस देश के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से भेंट करेंगे जो उनके बाद दुनिया में अस्थिरता पैदा करने में दूसरे स्थान पर हैं।
इस ब्रितानी अख़बार के अनुसार, 31 साल के मोहम्मद बिल सलमान 81 साल के अपने बाप की असमर्थता के कारण, वास्तव में सऊदी अरब के शासक हैं और पिछले ढाई साल में दुनिया में अपने अपरिपक्व बयान, ग़लत फ़ैसलों व आक्रमक रवैये के लिए मशहूर हैं। यह अख़बार आगे लिखता है, युवराज सलमान जो सऊदी अरब के रक्षा मंत्री भी हैं, सीरिया के मामले में हस्तक्षेप करने के साथ साथ यमन पर 2015 में जंग थोप दी जो अभी तक जारी है और 1 करोड़ 70 लाख लोगों को भुखमरी की ओर ढकेल दिया है। उनकी ग़लती को ट्रम्प की ग़लती के साथ मिला दें, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने क़दम के अंजाम की ओर से उतना ही लापरवाह व अनभिज्ञ है, तो आपके सामने ऐसा मिश्रण निकल कर आएगा जिससे दुनिया के सबसे अस्थिर क्षेत्र को ख़तरा है।