पुलिस की पहल : पति पत्नी का हुआ मिलन, कोतवाल ने बटवाई मिठाई ।

रोबिन कपूर 
फर्रुखाबाद : कौन कहता है कि खाकी मोहब्बत मे दुश्मन बन जाती है ! यह कथन को फ़तेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो दिलो के मिलन की गवाह बनकर झूठा साबित कर दिया | जंहा बीते लम्बे समय से एक दूसरे  से जुदा चल रहे पति-पत्नी को दोबारा वरमाला पहनाकर पुनः प्रेम के सूत्र मे बँधवाया गया| इसमे दोनों के रिश्तेदारों के साथ ही साथ पुलिस कर्मी भी शरीक  रहे | फ़तेहगढ़ कोतवाल अरुण कुमार निगम की पहल रंग लायी और कोतवाली भी शहनाई की धुन पर गूँज उठी ।

प्राथमिक विद्यालय खुदागंज के प्रधानाध्यापक विजय कुमार की 22 वर्षीय पुत्री सुजाता का  प्रेम सम्बन्ध क्षेत्र के ही मोहल्ला ग्वालटोली निवासी विमल कुमार से हो गये थे| दोनों ने 11 जुलाई 2016 आर्यमन्दिर में प्रेम विवाह भी कर लिया| लेकिन दोनों परिवारों के राजी होने के बाबजूद भी युवती का चाचा विनय कुमार दोनो की मोहब्बत के बीच आडे खड़ा हो गया था | जिसके विरोध के कारण दोनों एक साथ नही रह पाये और मन मुटाव पैदा होने लगे। शुक्रवार को सुजाता व विमल कोतवाली फतेहगढ़ पंहुच गये| उन्होंने पुलिस से अपनी प्रेम कथा खुलकर बतायी| पुलिस ने पूरा मामला समझने के बाद कोतवाली में ही दोनों के परिवारों को बुला लिया| पुलिस ने सामने ही दोनों परिवारों को समझा कर समझौता करवाया और परिजनों की सहमति पर  सुजाता व विमल दोनों को वरमाला डलवाकर वैवाहिक बंधन मे बाँधा गया | इस मौके पर मौजूद दोनो परिवार के चहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।  पुलिस कर्मियों ने मिष्ठान वितरण किया|

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *