भैस बनी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने की आरोपी
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// यूपी के लखीमपुर खीरी में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में यूपी पुलिस ने एक भैंस को आरोपी बनाया है जिससे लोगों में कौतूहल का विषय बन गया है । मामला पलिया कोतवाली का है. जानकर आप भी चौंक जाएंगे कि इस भैंस पर संगीन आरोप लगा है. आपको बता दें कि पलिया क्षेत्र के बलदेव बैदिक इंटर कालेज में ये भैंस बाउंड्री वॉल फांद कर घुस आई. बाउंड्री के अंदर वन विभाग ने पिछले साल वृक्षारोपण किया था.जिसमें सरकारी पेड़ लगाये गये थे.
भैंस पर उन सरकारी पेड़ों को चबा जाने और नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आवारा जानवर बड़ी मेहनत से उगाए गए पेड़ों को चंद मिनटों खा जाते हैं । यह भैंस कॉलेज प्रांगण में घुसकर नुकसान पहुंचा रही थी. इसी बीच कॉलेज वालों ने इसकी सूचना डायल 100 पर फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस भैंस को बांधकर कोतवाली ले गई. इस मामले में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आरएल भार्गव का कहना है हमने डायल 100 पर शिकायत की. इस भैंसे ने बहुत नुकसान किया है उधर एसपी शिवाजी शिम्पी चिनप्पा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली में भैस को ले जाकर बांधने कि वजह केवल भैस के मालिक के न मिलने की थी । परंतु एक बता दें कि भैंस को कोतवाली में बाँधने पर पुलिस हँसी का पात्र बन गयी थी ।