मऊ – शहीद बन्धु चौहान व अन्य क्रांतिकारियों की जिले में स्थापित होगी प्रतिमाएं
घोसी (मऊ)। स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित ज्ञानस्थली के प्रागंण में बुधवार को शहीद बन्धु चौहान स्मारक ट्रस्ट के तत्वाधान में एक बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री शकुन्तला चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में मधुबन के शहीदो का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मधुबन के क्रान्तिकारियों ने आजादी की पहली क्रान्ति 1857 में ही इस क्षेत्र को आजाद करा दिया था। हालाकि इस क्रान्ति को अंग्रेजो ने दबा दिया लेकिन यही चिंगारीयहांके क्रान्तिकारियों के दिलो पर 1942 में शोला बनकर भड़की। 1942 में मधुबन कांड में शहीद बन्धु चौहान सहित दर्जनो साथियों ने देश को आजाद कराने के लिये अंग्रेजो पर धावा बोल दिया था।
हालाकि तत्कालीन अंग्रेज जिलाधिकारी ने गोलियां चलवाकर क्रान्तिकारियों के साथ बर्बादता पूर्वक कार्यवाही की थी।इस गोलियां काण्ड में बन्धु चौहान सहित कई क्रान्तिकारी शहीद हुये उनकी इस वीरगाथा को याद रखने के लिए पूरे जिले में मधुबन काण्ड के शहीदो की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए शहीद बन्धु चौहान स्मारक ट्रस्ट पहल कर रहा है। जिले में सर्वप्रथम प्रतिमा स्थापित करने के लिये शहीद बन्धु चैहान के पैतृक गांव माछिल जमीन माछिल एवं सरायसादी में भूमि भी चिन्हित कर ली गयी है। शेष अन्य शहीदो की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए कमेटी के लोगो के जिम्मेदारी सौपी गयी है। जो कमेटी के सदस्यो द्वारा जल्द भूमि को चिन्हित कर प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से वी सी चैहान, चन्द्रबली चौहान, बद्री तिवारी, परमहंस सिंह, इन्द्रजीत मौर्या, आदि उपस्थित रहे ।