स्कूल व कॉलेज में लगी फ़ास्ट फ़ूड पर पाबन्दी, महाराष्ट्र सरकार ने उठाया कठोर कदम
अनुपम राज :
महाराष्ट्र सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए राज्य के स्कूल व कालेजो में फ़ास्ट फ़ूड कि बिक्री पर पाबन्दी लगाई इस फैसले से फ़ास्ट फ़ूड पसंद करने वालो को बड़ा अटपटा सा फैसला लगा इस पाबन्दी के पश्चात् स्कूल व कॉलेज में फ़ास्ट फ़ूड जैसे पिज़्ज़ा बर्गर व नूडल्स मिलना बंद हो जाएगे और स्कूलो में इन फ़ास्ट फ़ूड कि जगह बच्चो को पराठा, इडली-वडा और वेजिटेबल खिचड़ी परोसने का आदेश दिया है
इस आदेश के बाद कैंटीन संचालको और छात्रो में रोश व उदासीनता देखने को मिली वही कैंटीन ज्यादातर समय खाली ही मिले