अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के दुकानों में घुसने से मचा हड़कम्प, दुकानदार बाल बाल बचे
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी //पलिया कलां =लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया में दुधवा मुख्यालय के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के सड़क के किनारे बनी दुकानों में घुसने से वहां हड़कम्प मच गया ।परंतु इसमें कोई भी हाताहत नही हुआ ।ट्रैक्टर ट्राली के दुकानों पर घुसने से वहां बनी दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी । घटना से जानकारी होते ही वहाँ भीड़ एकत्रित हो गयी और डायल 100 ने घटना स्थल पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया ।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में दुधवा मुख्यालय के पास सम्पूर्णा नगर रोड पर गेहूँ से भरी ट्रैक्टर ट्राली का बैंरिग फेल हो जाने से वह सड़क के किनारे बनी साहिद पुत्र रहीस अहमद, चमन पुत्र सरदार अली ,छोटे लाल पुत्र जोखा सिंह की खोखे नुमा बनी दुकानों में घुस गयी।जिससे तीनों की दुकानें उसमें रखे हुए सामान सहित क्षतिग्रस्त हो गयी । तेजी से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली को देखकर तीनो अपनी अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए जिससे उनमें से कोई भी हाताहत नही हुआ है ।मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मरौचा फार्म की एक गेहूँ से भरी ट्रैक्टर ट्राली जो गेहूँ की बिक्री करने के लिये सम्पूर्णा नगर रोड से पलिया आ रही थी तभी अचानक से ट्रैक्टर का बैरिंग फेल हो गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली दुधवा मुख्यालय के पास सड़क के किनारे बनी खोकेनुमा दुकानों में घुस गयी जिसमें सामन सहित दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी परंतु दुकानदार बाल बाल बच गये । इस घटना से वहाँ भारी भीड़ एकत्रित हो गयी ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 की गाड़ी इनौवा 2855 पहुँच गयी जिसमें मौजूद एसीपी रामऔतार कास्टेबल डेविड शर्मा, एच जी चालक मनोज कुमार ने मौके का मुआयना किया और ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को पकड़कर कोतवाली भेज दिया और आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत किया और काफी मशक्कत कर ट्रैक्टर ट्राली को देर शाम तक वहाँ से निकाल लिया गया । फिलहाल देर शाम तक उनमें सुलहनामा भी कर लिया गया ।