माँ रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा में सेंकडो जरूरत मन्द मेहमान करते हे भोजन
अब्दुल रज़्ज़ाक थोई
बीकानेर —माँ रोटी बैंक निःशुल्क भोजन का 18 मई को नेक कार्य में उमड़े रोज की तरह सैकड़ो जरूरत मन्द लोगो को समाज इक़बाल व् टीम द्वारा भोजन कराते है । मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी जीव रक्षक की कड़ी मेहनत से 4 दिसम्बर 2016 से य सेवा करते आ रहे है। हम इनके बर्तन भी खुद ही इस लिये धोते है । हम इनको जरूरत मन्द मेहमान मानते है। मेहमानों से कोई बर्तन नही धुलाते है।
हमने इस सेवा के माध्यम से जात पात छुवा छुत और अमीरी गरीबी बड़ा छोटा सबको एक सम्मान बिठाकर भोजन देते है । सबसे ये प्राथना करते हे ऊपर वाले के सिवा कोई नही बड़ा। सबको कहते है कभी समाज व कानून कभी उलंघन न करे और डॉक्टर और कम्पावडर से न उलझे। हमेशा एक दूजे की मदद करने वाला बने ये कहके हम सेवा देते है।
ये सेवा भारत में पहली बार मान सम्मान और प्यार के साथ धर्म नगरी बीकानेर में मोहम्मद इक़बाल समाज सेवी के कड़ी मेहनत और आप सबके सहयोग से शुरु की है। जो आप सब दो दो रोटी की सेवा के मोहताज है जरूरत मन्द लोग मदद कीजिये आप की इच्छा से नमक ,आटा ,तेल,चीनी,चावल, दूध, कच्ची सब्जी, दाल वगेरा भी जमा दे सकते हो और अपने घरों में से सब्जी रोटी बनाके भी यहाँ अपने हाथों से सेवा करा सकते हो हमारे समाज रुकनदिन सेवी रीता भल्ला पिंकी दीदी , राकेश जी बरकत की भी अपनी फिजिकली सेवा दे रहे है