सिपाही आशीष मिश्रा को समाजसेवा कने के लिए प्रशस्ति पत्र
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक इलाहाबाद परिक्षेत्र इलाहाबाद विजय यादव सेवानिवृत्त होने के बाद बिदाई समारोह में उनके कार्यालय में तैनात सिपाही आशीष कुमार मिश्र को सामाजिक सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि सामाजिक सेवा से पुलिस के छवि में सुधार आयेगा।
इस अवसर पर श्री यादव को पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर विदाई दी। इस दौरान विजय यादव ने डीआईजी कार्यालय में तैनात सिपाही आशीष कुमार पीड़ित बच्ची स्वेच्छा को खून देकर जान बचाया और गरीब बुजुर्गो की सेवा करने एवं सड़क पर घूमने वालें बच्चों को खाना खिलाने जैसे विभिन्न सामाजिक सेवा में सदैव लगे रहने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। उक्त सिपाही की रिकाॅर्डिंग 92.7 डे पर भी प्रसारित हो चुकी है। लोगों को खून के आभाव में जिन्दगी न चली जाय इसलिए इस आरक्षी ने पुलिस मित्र नाम से ग्रुप बनाकर लोगों की सेवा करनी है। इस ग्रुप से प्राइवेट कर्मचारी से लेकर पुलिस के कई जवान जुड़ रहें है। अब इस आरक्षी का उद्देश्य उन रोड पर घूमने वाले बच्चो को साक्षर करने का है। आज विजय यादव ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही जवान यूपी पुलिस में हो तो जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी होगी।