गेहूं पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे
रामपुर, स्वार :
रामपुर की तहसील स्वार में एसडीएम ओर तहसीलदार ने गरीबों को अपने हाथों से गेहूं बांटे।हर ग़रीब की ज़ुबां पर एक ही बात थी रब ऐसे अधिकारी हर तहसील को दे। ग़ोर तलब बात है।स्वार तहसील परीसर में कुछ ज़मीन खाली पड़ी थी ।जिस पर कूड़े करकट के ढेर लगे रहते थे इस कारण तहसील मुख्यालय पर गन्दगी विराज मान थी।अचानक उपजिलाधिकारी स्वार ने तहसीलदार स्वार को बुला कर वार्ता की कहा इस खाली पड़ी ज़मीन पर क्यूंना फसल उगवाई जाये जिससे गन्दगी भी खत्म होगी ओर गरीबों का भला भी।फिर क्या था खाली पड़ी ज़मीन पर खेती कराई गई ओर छोटी सी इस ज़मीन पर अच्छी फसल भी पेदा हुई
दोनों अधिकारियों ने लेखपालों को र्निदेश दिये कि वह अपने – अपने क्षेत्रों में गरीब विधवा ,वृध ओर दिव्यांगों का सत्यापन कर के पात्र लोगों को चिन्हित कर सूची त्यार कर सोंपे ताके उन्हें गेहूं वित्तरण किया जा सके।आज दिनांक 02-05-2017-को उपजिला ने तहसील मुख्यालय पर अपने हाथों उठा कर 50 गरीबों को बीस-बीस किलो गेहं बांटे गेहूं पाकर र्निधन विधवाऐं ,वृध ओर दिव्यांकों के चहरे खुशी से खिल उठे।गरीबों की ज़ुबां पर एक ही बात थी रब ऐसे अधिकारी हर तहसील को दे।
इस मोके पर उपजिलाधिकारी स्वार गजेन्द्र कुमार ओर तहसीलदार स्वार लक्ष्मणजीत सिंह लेखपाल स्वार रशीद अहमद , अमीन ज़हीन आलम खां ,रियाज़ अहमद,अनीस खां सहित अन्य तहसील कर्मी भी मोजूद थे। रिपोट