लालू के ठिकानों पर IT की छापेमारी पर बोले नीतीश, छापेमारी, क्या है मकसद’
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और उसके ईदगिर्द के इलाकों में आयकर विभाग की छापेमारी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा छापेमारी कहां हो रही है ये कोई नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में चल रहा है 22 जगह छापेमारी चल रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि मकसद क्या है वो तो पता चलना चाहिए.’ एक दिन पहले उन्होंने इस सवाल पर कहा था कि यदि भाजपा को लगता है कि गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच करवाये, वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे.
वहीं, आयकर विभाग की छापेमारी के बीच लालू ने आज कहा कि वह झुकने और डरने वाले नहीं, आखिरी सांस तक फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे. लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा ”भाजपा को नये एलायंस मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है, जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा.’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं.