गर्मी बढ़ी तो सीएम योगी की हांफने लगी बिजली
ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देना बड़ी चुनौती
सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। प्रदेश में निजाम बदला लेकिन कर्मचारियों का रवैया नहीँ बदला है। योगी सरकार का पूरा जोर शहरों को 24 घंटे तहसील स्तर को 20 घंटे तथा ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति पर है। लेकिन बिजली विभाग पर नई सरकार के फरमान का बेअसर दिख रहा है। तहसील स्तर की बात करे तो वहां 16 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ग्रामीण इलाकों में कितने घंटे बिजली मिलती होगी। एक तरफ जहां बिजली जो मिल रही थी उसमें भी कटौती हो रही है वहीँ गांवों में बिजली आने जाने कोई समयसारणी नहीँ है।
प्रदेश में भाजपा की सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने व 24 घण्टे बिजली के देने के वादे पर बनी। लोग प्रदेश में सुशासन, बिजली, रोजगार व विकास के नाम पर भाजपा को जिताए। यह सरकार अपना वादा कितना पूरा करेगी यह तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हनक जरूर दिखाई दे रही है। वहीँ सबसे भ्रष्ट बिजली विभाग अपनी आदतों में सुधार नहीँ ला रहा है। गावों व तहसील स्तर की बिजली व्यवस्था खराब होने लगी है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ी बिजली अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दो घण्टे तक इंडीकेटर के तरह आ रही है जा रही है। इधर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गई है ऐसे में हांफती बिजली लोगों को परेशान करके रख दी है।