हलब का सच आया दुनिया के सामने, आतंकवादियों ने ही किया था रासायनिक हथियारों इस्तेमाल
(जावेद अंसारी)
रूसी रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि आतंकवादियों ने हलब में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कूनाशनकोफ़ ने घोषणा की है कि हलब में आम सीरियाई नागरिकों के ख़िलाफ़ आतंकवादियों के हाथों क्लोरीन और फास्फोरस रासायनिक पदार्थों का प्रयोग साबित हो चुका है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों के जो नमूने लेकर परीक्षण किए गए हैं उनके नतीजे सामने आ गए हैं। जिससे साबित होता है कि हलब में आतंकवादियों ने रासायनिक सामग्री का प्रयोग किया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने आतंकवादियों के तोपखानों के कई विस्फोटक गोलों की जाँच की है जो रासायनिक सामग्री से भरे हुए पाए गए, जबकि जिन क्षेत्रों में रासायनिक सामग्री इस्तेमाल किए गए हैं वहां की मिट्टी को भी लेबार्टरी में परीक्षण किया गया जिसमें यह साबित हुआ कि आतंकवादियों ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रूसी मीडिया घोषणा कर चुका है कि आतंकवादियों ने सीरिया के हलब नगर में आम नागरिकों के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है।