मऊ – डीएम ने किया कई विभागों का निरीक्षण
संजय ठाकुर
मऊ : जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा आज कलेक्टेट स्थित विभागो के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यशो को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें तथा सम्बन्धित कार्यालय सहायक अपनी नाम पत्रिका अवश्य लगाये।
जिलाधिकारी द्वारा सभी पटलो का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये कि लोंगों की समस्याओ को धैर्य के साथ सुने तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण करें तथा उस व्यक्ति को संतुष्ट करने की भी कोशिश करे। जिलाधिकारी ने पुरे कलेक्टेट परिसर में सफाई अभियान चलाकर उसे साफ करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियो को सख्त निर्देश दिये कि समय से कार्यालय आये और कार्याें एवं दायित्वो का निर्वहन करे। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवकुमार शर्मा, नाजिर कलेक्टेट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊ : जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा बढुवा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेंहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर किसानो के लिए छाया एवं पानी का विशेष इन्तजाम करने के निर्देश दिये गयें तथा उक्त सेन्टर पर छोटे-छोटे किसानो को भी प्राथमिकता के आधार पर गेंहूॅ खरीदने के निर्देश दिये गये जिलाधिकारी ने सभी किसानो के खाते में दूसरे दिन आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से पैसा भेजने के निर्देश दिये गये तथा जिलाधिकारी द्वारा वहां पर तौल मशीन, झरना, बोरे की उपलब्धता की जांच की गयी। उक्त अवसर पर डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।