पवित्र रमज़ान के आगमन पर सफाई,पानी,और रोशनी की व्यवस्था के लिये चैयरमेन नगर पालिका परिषद ने सौंपी जिम्मेदारी
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी रेहान खां ने पवित्र माह ए रमजान की आमद पर मस्जिदों के आसपास साफ सफाई, चूना कारी और वार्डो में जगह जगह से युद्ध स्तर पर कूड़ा व अन्य गन्दगी को साफ किये जाने के साथ ही समय से रोजदारो और नगर वासियों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराय जाने के निर्देश दिये हैं।
हाज़ी रेहान ने सहायक अभियन्ता के के यादव व अवर अभियन्ता एस के सिंह की निगरानी में पालिका के सफाई ,विधुत और जल कल विभाग के कर्मचारियों की एक टीम गठित करते हुवे कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पालिका की ओर से वह सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाय जो ऐसे अवसर ( रमजान उल मुबारक ) पर मिलती रही हैं उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि इस पर टीम के सभी सदस्य कड़ाई के साथ अमल करें हाजी रेहान ने पालिका कर्मियो को खबरदार करते हुवे कहा की वह स्वंय भी बीच बीच में अधिशाषी अधिकारी के साथ वार्डो का राउण्ड लेकर इसका निरीक्षण करते रहेंगे और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।