सूर्यवंशम’ की खूबसूरत अभिनेत्री ‘सौंदर्या’ ,जिसकी हो गई थी असमय मौत

करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
चैनल ट्यून करते समय एक फिल्म,जो हमें अक्सर दिखाई देती है वो है ‘सूर्यवंशम’ ,जो टीवी पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है।लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं कि यह फिल्म इतनी चर्चित क्यों है!तो उसकी एक वजह है वह एक्ट्रेस जिसने इसमें लीड रोल निभाया था – ‘ सौंदर्या ‘ आइये जानते हैं क्यों:
अब इस दुनिया में नहीं है फिल्म की लीड एक्ट्रेस…:फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्लेन हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई थी। साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की ‘सूर्यवंशम’ पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

क्या हुआ था…सौंदर्या के साथ:
2004 में लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो रहे थे।इन्हीं में एक राज्य था -आंध्र प्रदेश। यहां टीडीपी के नेता और मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और तेलुगू सिनेमा की उस वक्त की सबसे सफल एक्ट्रेस और कुछ ही वक्त पहले बीजेपी में शामिल हुई सौंदर्या भी इस चुनाव प्रचार का हिस्सा थी।चुनाव प्रचार के सिलसिले में सौंदर्या के हेलिकॉप्टर ने जक्कूर एयरोड्रम से उड़ान भरी तो उनके साथ में तीन लोग और थे-छोटा भाई और तेलुगु फिल्मों का प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता हिंदू जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम ,हेलिकॉप्टर के पायलट जॉय फिलिप।
और वो हादसा……:
फोर सीटर सेसना 180 एयरक्राफ्ट ने टेक ऑफ किया,100 फीट ऊपर पहुंचकर क्लियरेंस लिया और फिर अगले ही सेकंड ये बुरी तरह हिलने लगा और फिर कुछ ही सेकंड के अंदर धड़ाम से गिर गया।नेशनल हाईवे 7 से महज 50 मीटर दूर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस के गांधी कृषि विज्ञान केंद्र मैदान में।वहां काम कर रहे मजदुर यात्रियों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे ही थे कि एक धमाका हुआ और सब तरफ आग फैल गई।मजदूर बुरी तरह जल गए और भीतर जो चार लोग थे,वे भी कोयले का खंड बन गए. लाशों की ऐसी बुरी हालत हो गई कि पहचान भी मुश्किल था कि कौन-कौन था.
खूबसूरत अभिनेत्री का दुःखद अंत:
खूबसूरत, संजीदा, सौम्य सौंदर्या का ये बेहद औचक और क्रूर अंत था और हर कोई अवाक जब पता चला कि वह मां बनने वाली थी।
कौन थी सौंदर्या…:
सौंदर्या के बचपन का नाम था -सौम्या सत्यनारायण, जो खानों के लिए मशहूर कोलार(सूबा कर्नाटक) में तारीख 18 जुलाई 1972 को जन्मीं।पिता के.एस. सत्यनारायण कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर राइटर और प्रॉड्यूसर थे और अपना बिजनेस भी था। सौंदर्या डॉक्टरी की स्टूडेंट थी।पढ़ाई के दौरान पिता के एक दोस्त ने उन्हें ‘गंधर्व’ नाम की एक फिल्म ऑफर कर दी ,तो सौंदर्या ने वक्त काटने और कुछ नया करने का सोच के हामी भर दी. मगर कुछ ही सालों में सौंदर्या को एक्टिंग में इतनी सफलता मिली की यहीं उनका करियर बन गया।इसी दौरान सौंदर्या ने 2001 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी एस रघु से शादी भी कर ली।
हर सुपरस्टार के साथ किया था सौंदर्या ने काम:
सौंदर्या शायद अकेली ऐसी हीरोइन होंगी, जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी,पांच भाषाओं और इंडस्ट्रियों के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया।अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया 1999 में -फिल्म सूर्यवंशम की. फिल्म नहीं चली और सौंदर्या ने फिर बॉलीवुड का रुख नहीं किया।सौंदर्या ने रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म पदयप्पा की. सुपरहिट रही. उन्होंने नागार्जुन के साथ तेलुगु में हेल्लो ब्रदर की जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी और बाद में इसी नाम की फिल्म हिंदी में भी बनी।
वेंकटेश के साथ सौंदर्या ने ‘पवित्र बंधन’ फिल्म की. इसी पर बेस्ड थी अनिल कपूर और काजोल की फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं. थीम थी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज. सौंदर्या ने मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल के साथ भी काम किया फिल्म किलिचुंडन मंपाझा में काम किया। पर इतने के बाद भी सौंदर्या की प्रसिद्धि और उसके प्रशंसको का स्नेह भी उसकी दुःखद मौत को टाल नहीँ पाया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *