फिल्म राब्ता पर लगा कहानी चोरी का आरोप,कहा साउथ की हिट फिल्म ‘मगाधीरा’ की है कहानी
करिश्मा अग्रवाल
सुशांत सिंह राजपूत औऱ कृति सेनन स्टारर और दिनेश विजान डायरेक्टिड फिल्म ‘राब्ता’ जो 9 जून को रिलीज होने वाली है, उसके रिलीज पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं।जी हां।आपने सही पढ़ा।दरअसल साउथ की सुपर हिट ,रामचरण और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म ‘मगाधीरा’ के निर्माताओं ने फिल्म राब्ता पर कहानी चोरी का आरोप लगाया है।
दरअसल, पिछले दिनों जब फिल्म राब्ता का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस ट्रेलर को देखने के बाद साउथ इंडियन फिल्म के हिंदी डब वर्जन को देखने वाले दर्शकों को इस बात का अहसास हुआ की फिल्म का ट्रेलर बहुत हद तक फिल्म ‘मागधीरा’ से मिलता -जुलता है, जिसे साफ़ तौर पर नोटिस किया जा सकता है। जिसके बाद लोग बात करने लगे राब्ता फिल्म साउथ इंडियन फिल्म मागधीरा की कॉपी है।बता दें कि,’मागधीरा’ फिल्म ने साउथ इंडिया में काफी अच्छा बिजनेस किया था।
लेकिन फिल्म पर असली मुश्किल अब आई है क्योंकि अब मागधीरा के निर्माता फिल्म राब्ता का विरोध करते हुए कोर्ट चले गए हैं। इस खबर की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग #Maghadheera फिल्म के निर्माता #Raabta के खिलाफ कोर्ट चले गए हैं। वो कोर्ट के जारिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं। कहानी की चोरी का आरोप लगाते हुए।”