सऊदी अरब में शिया बाहुल पूर्वी प्रांत के ‘अलअवामिया’ गांव पर सऊदी सैनिकों ने फिर चढ़ाई की।
करिश्मा अग्रवाल
सऊदी अरब में शिया बाहुल पूर्वी प्रांत के ‘अलअवामिया’ गांव पर सऊदी सैनिकों ने फिर चढ़ाई की। गुरुवार को ऑनलाइन जारी हुए वीडियों में सऊदी सैनिकों के इस हमले में हुयी तबाही के निशान साफ़ तौर पर दिखायी दे रहे हैं। बक्तर बंद वाहन घरों पर फ़ायरिंग करते और उनमें आग लगाते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को भी अलअवामिया पर सऊदी सैनिकों के हमले की ख़बरें सामने आयी थीं। सऊदी सैनिकों ने रिपोर्ट के अनुसार, घरों को तबाह करने की कोशिश की थी जिसमें वे नाकाम रहे थे।
ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब के शिया बाहुल पूर्वी प्रांत में फ़रवरी 2011 से शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी हैं। क्षेत्र की जनता सुधार, अभिव्यक्ति की आज़ादी, राजनैतिक क़ैदियों की रिहाई और तेल से समृद्ध इस क्षेत्र के लोगों के ख़िलाफ़ धार्मिक व आर्थिक भेदभाव ख़त्म करने की मांग कर रही है।