ह्यूमन राइट्स वॉच की नज़र में कौन है यमन पर हमले में सऊदी अरब का सहापराधी
अनुपम राज
ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि सऊदी अरब ने यमन पर भयानक हमलों में अमरीकी बम इस्तेमाल किए।अलआलम के अनुसार, ह्यूमन राइट्स वॉच ने एक रिपोर्ट में यमन की राजधानी सनआ के पूर्वी भाग ‘अरहब’ में एक निर्माणाधीन कुएं पर हुयी बमबारी की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान वहां से मिले बम के अवशेषों में एक हथियार ऐसा मिला है जिसे अक्तूबर 2015 में अमरीकी कंपनी रेथ्यून ने बनाया था।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने अमरीका को यमन में सऊदी अरब के युद्ध अपराध में सहभागी बताते हुए बल दिया कि कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों को ईंधन पहुंचाना, जासूसी सूचनाएं देना, ईंधन पहुंचाने वाले विमान भेजना और सऊदी अरब को हज़ारों की संख्या में आधुनिक हथियारों की आपूर्ति, यमन जंग में अमरीकी कंपनी की भागीदारी की मिसालें हैं।
ग़ौरतलब है कि यह 23वीं बार है कि ह्यूमन राइट्स वॉच ने यमन पर अतिक्रमणकारी सऊदी अरब के हमलों के स्थान से अमरीका निर्मित हथियारों के अवशेष बरामद होने की बात स्वीकार की है।