अतिक्रमण हटाओं अभियान,गरीबो को कहीं फिर उजाड़ने का प्लान तो नही
तिलहर,शाहजहाँपुर :- लगभग दो दिन बाद नगर में लगने बाला अतिक्रमण हटाओं अभियान, एक बार फिर गरीबो को उजाड़ने से अधिक नज़र नही आ रहा है! पालिका प्रशासन की तमाम गाटा भूमियों पर पिछले लगभग चार दशक से अतिक्रमण हो कर सेथाई रूप से कब्जा होता चला गया जिसे रोकने में नगर पालिका प्रशासन ने पूरी सुस्ती दिखाई! उक्त अतिक्रमण/अबैध कब्जा हटाने में पालिका प्रशासन को लोहे के चने चबाने के बाद भी कोई कामयाबी मिलती नज़र नही आ रही है!
गौरतलब हो कि बीते पांच वर्षो मेॉ पालिका प्रशासन ने अपनी भूमियों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिला प्रशासन तक का साथ लेकर मात्र गरीबो के छोपड़ो को ही तोड़ने में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया! सनद रहे कि नवीन गल्ला मंण्डी स्थल से डी०एम० के निर्देश के बाद अत्क्रमण हटाने के समय निवर्तमान उपजिलाधिकारी और कोतवाल दयाचन्द शर्मा को ही कोपभाजना नही पड़ा बल्कि बरेली से प्रकाशित एक दौनिक समाचार पत्र तक की प्रत्यियाँ जला कर दी गई थी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटने का सबसे अधिक भय रोज कुआं खोद कर पानी पीने बालो को हो रहा है जबकि पालिका की विभिन्न गाटा भमियों से आज तक अतिक्रण और अबैध कब्जे नही हट सके! सूत्र बताते हैं कि अतिक्रमण अभियान का भय नगर भर में चर्चा बना हुआ है तथा साथ ही यह भी कि इस बार भी प्रशासन नावागंत कोतवाल के साथ मिल गरीबो के छोपड़े उजाड़ने का प्लान बनाता नज़र आ रहा है!