योगी राज में दबंगों के आगे विवश है अधिकारी
मधुबन(मऊ)। तहसील अंतर्गत उफरौली गांव का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें भूस्वामी अवध किशोर मल्ल का खेत बंधक लेने वाले चंद्रिका यादव ने जोर जबरदस्ती के बदौलत भूस्वामी की जमीन बैनामी कराने कि फिराक में पड़े हुए है। इस सम्बंध में जब प्राथी अवध किशोर मल्ल ने उपजिलाधिकारी मधुबन से गुहार लगाई तो उन्होंने थाना अध्यक्ष मधुबन को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया प्राथी थाना का चक्कर लगाता अपनी फरियाद सुनाता लेकिन दबंगों के आगे प्रभावित व लाचार प्रशासन मीठे शब्दों में टालते नजर आए जबकि समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने हेतु कार्यवाही का भरोसा दिलाया लेकिन एक माह तक न सुनवाई की गई और न ही प्रार्थी के प्रार्थना पत्र विचार किया गया।
जबकि प्रार्थी के नाम पूरा प्लाट है अकेले खाता में नाम के बावजूद दबंगई की वजह से भूस्वामी की भूमि उसे नहीं मिल पा रही है। यहां तक कि प्रशासन की ढीली कार्यवाही यह संदेश दे रही है कि योगी राज में अधिकार प्राप्त करना कठिन हो गया है। दबंगों के आगे विवश प्रशासन कब तक खामोश रहेगा।