बड़े युद्ध सामने हैंः ट्रम्प
करिश्मा अग्रवाल
अमरीका के राष्ट्रपति ने अपनी सरकार के सौ दिनों को अत्यंत सफल व सार्थक बताते हुए कहा है कि बड़े युद्ध होने वाले हैं। डोनल्ड ट्रम्प ने पेन्सिलवानिया राज्य में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार के पहले सौ दिन अत्यंत सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अगले सभी बड़े युद्धों में सफल रहेंगे। ट्रम्प का यह बयान इन सौ दिनों में उनकी अनेक विफलताओं के बावजूद सामने आया है। उनकी सबसे विफलता ओबामा केयर को निरस्त करने और पलायनकर्ताओं के बारे में उनके आदेश को न्यायपालिका की ओर से रद्द किए जाने में रही है। ट्रम्प ने अपने भाषण में इसी तरह मीडिया पर कड़ी टिप्पणी की और कई संचार माध्यमों का नाम लेकन उन्हें अपमानित भी किया। ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बारंबार मीडिया पर अत्यंत नकारात्मक टिप्पणियां की हैं और उन्हें झूठा बताया है।