अमेरिका का नया बैलिस्टिक मिज़ाइल परीक्षण, क्या उत्तर कोरिया का जवाब है?
समीर मिश्रा
अमेरिका ने हज़ारों किलोमीटर की मारक क्षमता वाले एक नए अंतरमहाद्वीपीय बेलिस्टिक मिज़ाइल का परीक्षण किया है। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी सेना ने घोषणा की है कि इस देश की वायुसेना ने बुधवार को कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसे बैलिस्टिक मिज़ाइल का परीक्षण किया है जिसमें कोई हथियार लोड नहीं था।
अमेरिकी वायु सेना की टास्क फोर्स के प्रवक्ता थॉमस ने कहा है कि यह एक सामान्य अनुभव था और इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु प्रयोगों का जवाब देना या उसकी तुलना में शक्ति प्रदर्शन करना नहीं है। अमेरिकी वायु सेना की टास्क फोर्स के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि इस मिसाइल का नाम “मेंटमेन-3” है और इसे वेंडनबर्ग एयरबेस से फ़ायर किया गया है।
थॉमस के बयान के अनुसार यह मिज़ाइल, छह हज़ार सात सौ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप में जाकर गिरा, अमरीकी वायु सेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ इस बेलीस्टिक मिज़ाइल में परमाणु वारहेड स्थापित करने की क्षमता भी मौजूद है।