वाराणसी विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार दिखे तो बनाये वीडियो
शहर के 164 तालाबो और 109 पार्को की सूची तैयार, 202 शिकायतों का एक महीने में निस्तारण किया वीडीए वीसी ने
वीडीए वीसी पुलकित खरे ने फ़ेसबुक, वाटसऍप, वेबसाइट, ईमेल के जरिये शिकायतों और उस पर कार्रवाई का रोडमैप किया तैयार
शबाब ख़ान
वाराणसी: अब तक जिस ढर्रे पर विकास प्राधिकरण चलता रहा है। उससे निश्चय ही जनता का विश्वास प्राधिकरण से उठ गया है। जनता के मन में विकास प्राधिकरण की छवि भ्रष्ट, निरंकुश और मनमानी तरीके से कार्य करने वाली संस्था के रूप में बैठ गयी है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। किये गए हर कार्य का हिसाब जनता को दिया जाएगा। इसके लिए व्हाटसऐप नंबर, फेसबुक पेज, ईमेल, वेबसाइट लांच किया गया है।
कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी से भी घूस की मांग करता है या प्राधिकरण की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करता है या कराता है तो तत्काल इसकी वीडीओ बना कर विकास प्राधिकरण की फेसबुक या व्हाटसऐप पर अपलोड कर दे। संबंधित व्यक्ति के ख़िलाफ़ तुरंत सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।
विकास प्राधिकरण के दफ़्तर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष पुलकित खरे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आमजन की सहूलियत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर चालू किये गए है। जो 2283305 और 2283306 है। इसके साथ ही व्हाटसऐप नंबर 9628372902 है। जिस पर अपने नाम पते के साथ अपनी शिकायत दर्ज़ कराये। 7 दिन के अंदर समस्या का समाधान होगा। फेसबुक पर @VDAVaranasi के नाम से पेज, वेबसाइट पर vdavns.org, ईमेल vdavaranasi@gmail.com के नाम से बनाया गया है।
पुलकित खरे ने बताया कि शहर के 109 तालाबो और 164 पार्को की वार्डवार सूची तैयार कर ली गई है। जिसमे जाँच के बाद कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। “गली गली वीडीए” कार्यक्रम के तहत 1 जून से अस्सी घाट से दस दस घाट का चयन कर अतिक्रमण को मौके पर ही तोड़ दिया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गंगा से 200 मीटर के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा। इसके बाद वरुणा नदी के किनारो पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। वीडीए के कॉलोनियों में कमर्शियल एक्टिविटी पाए जाने पर जुर्माना के साथ कार्रवाई की जायेगी। जिन लोगो ने अभी तक अपने भवन का नक्शा पास नहीं कराया है। उन्हें एक महीने की मोहलत देकर विकास प्राधिकरण ‘चौपाल’ लगायेगा। जिसमे शमन शुल्क, नक़्शे से सम्बंधित सारे कार्य एक ही स्थान पर किये जा सकेगें है।