गुवाहाटी में बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत और NH-54 बाधित
शबाब ख़ान
गुवाहाटी में लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार से हो रही तेज बारिश के कारण शहर में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार की सुबह 8: 30 से लेकर शाम 5:30 तक में रिकॉर्ड 105.7 एमएम की बारिश दर्ज की गई। पिछले दो दिनों में दक्षिण मिजोरम, तलाबुंग और लुंगली जिले में कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से हो रही बारिश के कारण मिजोरम के लगभग 350 घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि बारिश में एक गांव के ही 6 लोग बह गए। बाढ़ में लापता हुए लोगों में से अब तक केवल एक का शव बरामद हुआ है।
बाढ़ में अबतक तलाबुंग जिले के ही 74 घर जलमग्न हो चुके हैं। जिस कारण 84 परिवारों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। इम्फाल की ज्यादातर नदियां ओवरफ्लो हो चुकी हैं। बारिश के चलते शहर के सभी स्कूलों को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। वहीं बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एनएच 54 बाधित हो गया है।