एक तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ एक पुरुष व दो महिला गिरफ्तार
संजय ठाकुर
मऊ। थाना दोहरीघाट में सोमवार सायंकाल थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान गोठा बाजार में मौजूर रहे कि जरिये दुरभाष चौकी इंचार्ज मादी विष्णु प्रभा सिंह द्वारा बताया गया कि भवानी मॉ की मंदीर पर दो महिलाओं द्वारा एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रसास किया गया। शोर गुल होने पर एक लाल रंग की कार में बैठ कर भाग गयी कार का नंबर यूपी 50 एडी 6099 है।
जिसकी तलाश करते हुए मैं आ रहा हॅू । कुछ देर बाद चाकी इंचार्ज मादी मय म0का0 अमिता सिंह व का0 शिवसागर के साथ थानाध्यक्ष के पास आ पहुॅचे। कुछ देर बाद जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि घटना में प्रयुक्त लाल रंग की कार जिसमें अभियुक्त बैंठे है अमिला की तरफ से आ रही है और दोहरीघाट की तरफ जा रही है। इस सूचना पर विश्वास कर मय हमराहियान व चौकी इंचार्ज मादी को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग कुसुम्हा के पास नहर पुलिया पर पहुॅचा।
कुछ देर बाद लाल रंग की कार वाहन संख्या यूपी 50 एडी 6099 आ गयी। उक्त कार की तलाशी ली गयी तो चालक सहित दो महिला मिली। पूछताछ में अपना नाम पता क्रमशः नीतू पत्नी संतोष निवासी मानिकपुर थाना घोसी, मनीषा पत्नी सागर निवासी जमलापुर थाना घोसी व चालक संतोष पुत्र झिंगुली निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 252/17 धारा 393 भादवि व मु0अ0सं0 253/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।