क्या आपने ईद की 14 बेहद सुन्नतों को पूरा किया? नहीं किया तो फ़िर
ईद का चाँद देख कर तकबीरात कहना शरू करना । [क़र्तबी: 3/479]
तकबीरात: अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह, वल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर वलिल्लाहिल हम्द. [इब़्न अबी शैबा: 5652]
नमाज़ ए ईद से पहले सदक़ा ए फ़ित्र अदा करना । [मुस्लिम: 984]
गुस्ल करना । [बैहक़ी: 3/278]
अच्छा कपड़ा पहनना । [बैहक़ी: 3/281]
खुशबू लगाना और मिसवाक करना । [इब्न माजह: 1098]
नमाज़ ए ईद के लिये जाने से पहले ताक़ [1,3,5,7] खजूर खाना । [बुखारी: 953]
नमाज़ ए ईद के लिये ईद गाह जाना । [बुखारी: 956]
ईद गाह पैदल जाना । [तिर्मिज़ी: 530]
अपने दोस्तों और क़रीब वालों के साथ ईद गाह जाना । [इब़्न ख़ुज़ैमा: 1431]
घर से ईदगाह जाने तक तकबीरात कहना । [बैहक़ी: 3/669]
तकबीरात: अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह, वल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर वलिल्लाहिल हम्द. [इब़्न अबी शैबा: 5652]
नमाज़ ए ईद के लिये एक रास्ते से जाना और दुसरे रास्ते से वापीस आना । [बुखारी: 986]
ईद की मुबारक बाद इन अलफ़ाज़ मे दें: تَقَبَّلَ اللهُ مِنَّا وَمِنْكَ – अल्लाह हमारी और तुम्हारी तरफ़ से क़ुबूल फ़रमाए । [फ़तहुल बारी: 2/517]