योगाभ्यास एवं पड़ोस युवा संसद मे स्थानीय व समाजिक मुद्दो पर हुई चर्चा
सी.पी.सिंह विसेन
बलिया:–-नेहरु युवा केन्द्र बलिया के तत्वाधान मे ब्लाक सीयर मे नेहरू युवा मंडल हल्दीरामपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाभ्यास एवं तैयारी के लिये योगाभ्यास एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन मां शान्ति देवी पी जी कालेज बहाटपुर हल्दीरामपुर मे गुरुवार को हुआ।
जिसमे युवाओं को जिला प्रभारी पंतजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक डा. अंजनी कुमार द्वारा जलनेट, सुखासन, बज्रासन, स्वास्तीकासन, पदमासन, ताणासन, बृक्षासन, दण्डासन, अर्धुष्टासन, मकरासन, संतुवंधासन, अर्धध्यासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाती आदि प्रमुख योग क्रियाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे पहुचे पुर्व ए.डी.ओ.पंचायत परशुराम मौर्य ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पुनम वर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से किया। इसके पश्चात पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम मे विभिन्न समाजिक मुद्दो, स्थानीय समस्याओं व राष्ट्रीय समस्याओं तथा स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम को परशुराम मौर्य, राज कुमार पाण्डेय, सी.पी.सिंह, सुन्नदा भारती,आदि लोगो ने सम्बोधित किया। इस मौके पर नेहरु युवा केन्द्र के एन वाई वी दिव्यांश प्रकास, पूर्णिमा सिंह, कु कंचन, प्रीति तिवारी,आस्था सिंह, साधना,शान्ति,संतोस सिंह,शिवम उमंग सिंह (दादा),बलवन्त कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मां शान्ति देवी पी जी कालेज के उप प्रबन्धक संजय कुमार यादव व संचालन नेहरु युवा मंडल हल्दीरामपुर के संरक्षक चन्द्र प्रताप सिंह विसेन ने किया। आये सभी अतिथियों का नेहरू युवा मंडल हल्दीरामपुर के अध्यक्ष अभिजीत कृष्ण विसेन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा सबका अभार प्रकट किया।