वाराणसी में मुस्लिम भाईयों ने टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी दुआ
(जावेद अंसारी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मुस्लिम भाइयों ने इंडिया पाकिस्तान के बीच चैंपियंन ट्राफी का फाइनल मैच खेला जाना है। रमज़ान के पाक़ महीने में मुस्लिम भाइयों ने इंडिया कि जीत के लिए दुआ माँगी है। एक सिधे साधे शांति प्रिय मुसलमान शबाब खाॅन ने “PNN24 NEWS” बात करते हुए कहा कि हम सच्चे हिन्दुस्तानी है, हम इंडिया टीम की जीत के लिए दुआ माँगी है, और आज हम केवल गाय के दुध पीकर रोज़ा रखे हैं।
हमें पूरा विश्वास है कि जीत इंडिया की ही होगी,वही दुसरी ओर किसी एक वयक्ति ने इंडिया की जीत पर कुछ बोल उठे, तुरन्त शबाब खाँन ने उनको अपनी बानगी दिखाई, इनकी बानगी की बेमिसाल तारीफ़ करते हुए कुछ लोगों ने उस वयक्ति को डांटा, हालांकि वो वयक्ति समझदार था उसने तुरंत शबाब खाँन से माफी माँगी, इतना ही नहीं उस वयक्ति ने कहा भाई आपकी बानगी हमारे उपर जाएज़ है।और मैं आपकी बात से सहमत हूँ आप एक सच्चे मुसलमान हैं।
इस दौरान लोगों ने टीम इंडिया की फोटो व क्रिकेट बैट के साथ दुआ कर भारत की जीत की कामना की।गौरतलब है कि यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। शबाब खाँन ने “PNN24 NEWS” को आगे बताया कि हमारा मकसद साफ है कि किसी भी हाल में भारत की टीम मैच जीते। जिस तरह से पहले भी भारत पाकिस्तान को हराता आया है। इस बार भी पाकिस्तान पर भारत की जीत हो। हम लोगों ने मिलकर ईश्वर से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ कर रहे है।रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए। पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश सरकार के तरफ से दिए गए है।