सीएमओ व सीएमएस के खिलाफ आईएमए का मोर्चा
अंजनी राय
बलिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बलिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के क्रिया कलापों की जांच कर इनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि जिला अस्पताल के आपात कक्ष के ठीक सामने एक निजी चिकित्सक द्वारा प्याऊ लगाने की आड़ में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की मिलीभगत से 10 दिवसीय चिकित्सा शिविर का संचालन किया जा रहा है।
यह सरकारी नियमों की सरासर अवहेलना है। इसके पीछे मंशा है कि जिला अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों एवं परिजनों को दिग्भ्रमित कर अपने निजी अस्पताल में लाकर उनका आर्थिक शोषण किया जाय।