छोटी सडको के साथ कैसे बनेगा स्मार्ट भागलपुर
गोपाल जी,
शहर में डिवाइडर केवल तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड पर ही बन सकता है. दूसरी सड़कें 10 मीटर से कम चौड़ी हैं. यह मानक के अनुरूप नहीं है. डिवाइडर के लिए कम से कम 14 मीटर चौड़ी टू-लेन सड़क की आवश्यकता है. इसकी पुष्टि एनएच और पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने की है.
दूसरी ओर तिलकामांझी चौक पर बरारी की तरफ जानेवाली सड़क कम चौड़ी है और अतिक्रमण के कारण संकरी भी हो गयी है. यहां डिवाइडर लगा देने से जाम की स्थिति बनी रहती है. तिलकामांझी चौक से मनाली चौक जानेवाली सड़क पर चौक के समीप टेलीफोन का पोल गड़ा हुआ है. इसके कारण पोल व डिवाइडर के बीच की दूरी काफी कम हो गयी है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखे बगैर यहां डिवाइडर का निर्माण करा दिया गया. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता इम्तियाज अहमद के अनुसार सात-सात मीटर यानी कुल 14 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए. तिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड ही केवल डिवाइडर के लायक है.