साले की शादी में बीबी को नाचता देख,भड़का पति,साले ने कर दिया जीजा कि कुटाई
यशपाल सिंह
आजमगढ़। साले की शादी में शामिल होने आये दामाद और उसके पिता की ससुराल के लोगों ने पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस घायल दामाद और उसके पिता को मुक्त कराया। घटना आजमगढ जिले के कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सोधनपट्टी गांव की है।
कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सोधनपट्टी गांव की रहने वाली रंजू राय की शादी मऊ जिले के चांदमारी इमिलिया निवासी राधेश्याम राय के साथ 9 जुलाई 2016 को हुई थी। 12 जून को राधेश्याम के साले व रंजू के भाई ओमप्रकाश की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए राधेश्याम अपनी पत्नी रंजू और पिता पारस राय के साथ अपने ससुराल आया हुआ
शादी बीत जाने के बाद 14 जून को वह अपनी पत्नी सहित घर वापस जाने की तैयारी में था कि इसी दौरान उसकी पत्नी रंजू ने घर जाने से इनकार कर दिया इसी को लेकर पति और पत्नी में झड़प हो गयी। जिसके बाद राधेश्याम के साले ओमप्रकाश ने अपने जीजा और उसके पिता की जमकर धुनाई कर दी। इतने से भी जब जी नही भरा तो उसने अपने जीजा को घर के सामने पेड़ में बांध कर जमकर पीटा। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह से राधेश्याम और उसके पिता को वहां से मुक्त कराकर मेडिकल के लिए भेजा गया
वही राधेश्याम की सास शीला का कहना है कि मारपीट की बात झूठी है, उसका दामाद और उसके परिजन आये दिन ससुराल में उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे और विदाई नही करते थे । इसी बात को लेकर बेटी और दामाद में झड़प हुई थी। सीओ सिटी संतोष सिंह का कहना है कि भाई की शादी में बहन ने डांस कर रही थी यह बात उसके पति को नागवार लगी